ब्रेकिंग न्यूज़

 छत्तीसगढ़ रजत जंयती महोत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय में किया जाएगा 30 अक्टूबर को वृहद रोजगार मेला का आयोजन

0- कलेक्टर ने बैठक लेकर मेगा रोजगार मेला के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश 
0- रोजगार मेले में शामिल होेने के लिए रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य
बालोद. बालोद जिले के अधिक से अधिक युवा-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के गंजपारा स्थित महादेव भवन में 30 अक्टूबर 2025 को जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला के सफल आयोजन सुनिश्चित करने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आयोजन के तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वृहद रोजगार मेला में बेरोजगार युवा-युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिले तथा राज्य एवं राज्य के बाहर के रोजगार प्रदाता संस्थानों को आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा उन्होेंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को वृहद रोजगार मेला के सफल आयोजन हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि इस वृहद रोजगार मेला में शामिल होने हेतु युवा-युवतियों को   छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प एवं ीजजचेरूध्ध्मतवरहंतण्बहण्हवअण्पद वेबसाईट में अपना रोजगार पंजीयन कार्ड को अपडेट करना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से बारी-बारी से जानकारी लेकर आयोजन के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, नोडल अधिकारी श्रीमती प्राची ठाकुर एवं औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने वृहद रोजगार मेला में उपस्थित लोगों के भोजन, पेयजल, साफ-सफाई आदि अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केन्द्र के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प एंव वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्मतवरहंतण्बहण्हवअण्पद में 90 हजार 877 लोगों ने अपना पंजीयन कराया है। जिसमें से अभी तक 40 हजार 724 पंजीकृत आवेदकों का आधार लिंक हो गया है। उन्होंने बताया कि शेष आवेदक वृहद रोजगार मेले में शामिल होना चाहते हैं उन्हें छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प अथवा वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्मतवरहंतण्बहण्हवअण्पद  में रोजगार पंजीयन कार्ड को आधार से अपडेट कराना आवश्यक है। वे स्वयं अथवा नजदीकी च्वाईस सेन्टरों के माध्यम से अपना रोजगार पंजीयन कार्ड को आधार से अपडेट करा सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई आवेदक कंपनी में रोजगार हेतु जाने के इच्छुक नही है ऐसे आवेदकों के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालोद एवं कौशल विकास विभाग द्वारा विश्वकर्मा योजना के तहत उन्हें कौशल उन्नयन हेतु चिन्हांकित कर कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद अथवा दूरभाष क्रमांक 07749-299509 पर संपर्क किया जा सकता है। 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english