राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में बलरामपुर के खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक
-राष्ट्रीय चैंपियनशिपके लिए चयनित हुए खिलाड़ी
-कलेक्टर श्री कटारा ने विजेता खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
बलरामपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता दुर्ग जिले में आयोजित हुआ। जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खिलाड़ियों ने विभिन्न कटेगरी में स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया ।कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने खिलाड़ियों से सौजन्य भेंट कर विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 40 खिलाड़ियों ने अलग-अलग वेट कैटिगरी में भाग लिया। प्रतियोगिता में 18 पुरुष एवं 22 महिला खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व किया। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण पदक,7 रजत पदक, 13 कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। कूड़ो एसोसिएशन बलरामपुर के अध्यक्ष विकास दोहरे ने बताया कि यह खेल छत्तीसगढ़ शासन और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है। जिसमें विजेता खिलाड़ियों शासन द्वारा नगद राशि से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया की राज्य स्तरीय कूडो चौंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी आगामी अक्टूबर माह में गुजरात मे होने वाले राष्ट्रीय कूड़ो चौंपियनशिप प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।









.jpg)


.jpg)
Leave A Comment