नमो युवा रन : 6000 युवाओं का संकल्प, नशामुक्त भारत की ओर बढ़ेंगे कदम
*21 सितम्बर को होगा आयोजन, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने की भागीदारी की अपील*
बिलासपुर/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने और देश को नशामुक्त बनाने का संदेश देने 21 सितम्बर को देशभर के 75 शहरों में नमो युवा रन का आयोजन होगा। छत्तीसगढ़ में यह आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर और बिलासपुर में किया जा रहा है।जिले में में यह रन उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के निर्देशन में सी.एम.डी कॉलेज मैदान से शुरू होकर रिवर व्यू रोड तक संपन्न होगी।
नमो युवा रन में युवाओं से उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है। इस दौड़ में एनएसएस, एनसीसी, विद्यालयों, महाविद्यालयों, नगर सेना और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल से भी युवा इस दौड़ में शामिल होंगे। 19 सितम्बर की शाम तक 6200 युवाओं ने पंजीयन कराया, और खेल विभाग के अधिकारियों ने सम्भावना जताई है कि करीब 8000 युवा इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेताओं को कुल ₹1.40 लाख की पुरस्कार राशि दी जाएगी। पहला पुरस्कार ₹25,000,दूसरा ₹15,000,तीसरा ₹10,000चौथा और पांचवा पुरस्कार ₹5,000-₹5,000 का और छठवें से दसवें स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को ₹2,000-₹2,000 का पुरुस्कार दिया जाएगा। यह दौड़ सी.एम.डी चौक से पुराना बस स्टैंड तेलीपारा रोड, मानसरोवर चौक ,लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय, गोंडपारा से होते हुए रिवर व्यू रोड पर समाप्त होगी। प्रतिभागियों को पहचान हेतु चेस्ट नम्बर 21 सितम्बर को सुबह 5 बजे से सी.एम.डी कॉलेज मैदान में वितरित किए जाएंगे।




.jpg)



.jpg)

.jpg)

Leave A Comment