सिम्स में महिलाओं के लिए कैंसर जांच शिविर आयोजित
स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान
बिलासपुर/माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संचालित स्वस्थ नारीदृसशक्त परिवार अभियान योजना (27 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में दन्त चिकित्सा विभागों के संयुक्त सहयोग से महिलाओं का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। आज आयोजित इस शिविर में लगभग 30 महिलाओं का कैंसर जांच किया गया, जिनमें से 5 से 6 महिलाओं में कैंसर के शुरुआती लक्षण तथा 1 महिला में एडवांस स्टेज का कैंसर पाया गया। संबंधित महिला को विस्तृत उपचार संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।
देश में महिलाओं में प्रमुख कैंसर रोग का प्रकार स्तन कैंसर, गर्भाशय (बच्चेदानी) का कैंसर एवं मुख कैंसर है। इनमें मुख कैंसर भी अन्य कैंसर की तरह गंभीर और जानलेवा रोग है। इसी कारण आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को मुख कैंसर के लक्षण, कारण एवं चेतावनी संकेतों की जानकारी दी गई तथा जानकारी पर्चे भी वितरित किए गए, ताकि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को भी जागरूक कर सकें। विगत 7 वर्षों में सिम्स दंत चिकित्सा विभाग द्वारा 42 मुख कैंसर मरीजों की सफल सर्जरी की गई है, जिनमें 14 महिलाएं और 28 पुरुष शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन दन्त रोग चिकित्सक़ डॉ. भूपेंद्र कश्यप के मार्गदर्शन में हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप प्रकाश, डॉ.जंडेल सिंह ठाकुर, डॉ. प्रकाश खरे के सहयोग से महिला मरीजों की जांच की गई। मुख्य जांच एवं परामर्श डॉ. केतकी किनिकर, डॉ. हेमलता राजमणि, डॉ. सोनल पटेल ने प्रदान किया।
इस अवसर पर रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं और मरीजों को मुख की स्वच्छता एवं कैंसर से बचाओ के संबंध मे जानकरी दी। उक्त कार्यक्रम सिम्स अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के विशेष दिशा-निर्देश में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सिस्टर प्रमिला एवं दंत रोग विभाग के अन्य स्टाफ ने सक्रिय सहयोग दिया।





.jpg)



.jpg)

.jpg)

Leave A Comment