प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण : अपात्र हितग्राहियों के नाम सूची से विलोपित करने से पूर्व दावा-आपत्ति आमंत्रित
कवर्धा/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची में दर्ज अपात्र हितग्राहियों के नाम ग्राम सभाओं की अनुमोदन प्रक्रिया के बाद चिन्हांकित किए गए हैं। जिले के बोडला में 75, कवर्धा में 175 और सहसपुर लोहारा में 234 हितग्राही विभिन्न कारणों से अपात्र पाए गए हैं। इस प्रकार कुल 484 अपात्र हितग्राहियों के नाम आवास पोर्टल से विलोपित करने की प्रक्रिया प्रस्तावित है।
जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा सत्यापित सूची प्राप्त कर ली गई है। यह सूची संबंधित जनपद पंचायत और जिला पंचायत कार्यालयों के सूचना पटल पर उपलब्ध है। साथ ही जिला कबीरधाम की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। यदि किसी हितग्राही को सूची में सम्मिलित नाम पर आपत्ति है, तो वह आवश्यक दस्तावेजों सहित दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। इसके लिए अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। आवेदन संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय अथवा जिला पंचायत कबीरधाम कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।












.jpg)

Leave A Comment