पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जनसामान्य के लिए लाभकारी
0- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर पैनल लगने से घर में मिला सुकून
0- बिजली बिल से मिली मुक्ति, अतिरिक्त बिजली कर रहें जमा
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर न केवल अपने बिजली बिल से मुक्ति पा रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली उत्पन्न कर अतिरिक्त लाभ कमा रहे हैं।
राजनांदगांव शहर के लेबर कॉलोनी निवासी श्री अंशुमन झा ने बताया कि उन्होंने नवम्बर 2024 में अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित किया। इस पर करीब 1 लाख 98 हजार रूपए की लागत आयी। जिसमें से उन्हें शासन की ओर से 78 हजार रूपए का अनुदान प्राप्त हुआ। शेष राशि के लिए उन्हें 6 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक लोन भी मिला। उन्होंने बताया कि पहले उनका मासिक बिजली बिल 1200 से 1500 रूपए आता था, जो गर्मियों में 2500 से 3000 रूपए से तक हो जाता था, लेकिन सोलर पैनल लगाने के बाद से उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य आ रहा है। इतना ही नहीं, अब तक लगभग 3200 रूपए मूल्य की अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भी जमा कर चुके है।
जिसका उपयोग वो भविष्य में कर सकते है। उन्होंने कहा कि जब से सोलर पैनल हमारे घर में लगा है, तब से लाइट बंद होने की समस्या से राहत मिली है। अब हमारी पढ़ाई-लिखाई में कोई रूकावट नहीं होती और घर में भी सभी सुकून से सो पाते है। घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान भी सुचारू रूप से कार्य करते हैं। श्री अंशुमन झा ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार ने भी 15 से 30 हजार रूपए तक का अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की है। जिससे हितग्राहियों को दोहरा लाभ मिलेगा। यह योजना आम जनता के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी होने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया और आम नागरिकों से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेकर बिजली उपभोक्ता से ऊर्जा-दाता बनने की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की।




.jpg)







.jpg)

Leave A Comment