आदि कर्मयोगी अभियान में जनसहभागिता महत्वपूर्ण-कलेक्टर श्रीमती प्रजापति
- चयनित ग्रामों को विभागीय योजनाओं से करें लाभान्वित
- आंगनबाड़ी के बच्चों का दस्तावेज संकलन कर बनाए जाति प्रमाण पत्र
- दिव्यांगजनो के लिए 24 सितंबर को जिला स्तरीय शिविर
मोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के माध्यम से विभागीय कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान में जनसहभागिता महत्वपूर्ण है, ताकि ट्रांजिट वॉक के माध्यम से एक सशक्त ग्राम विजन बन सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी में चयनित 245 ग्रामों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य करें। इस दौरान उन्होंने विकासखंड वार आदि सेवा केंद्रों की स्थापना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आदि सेवा केंद्रों के स्थापना से विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण आहार वितरण, बैंकिंग सेवाएँ, कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वरोजगार संबंधी जानकारी तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का ग्रामीणों को बेहतर लाभ दिया जा सकेगा।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने आंगनबाड़ी के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूलों के तर्ज पर आंगनबाड़ी स्तर पर बच्चों के दस्तावेज संकलन का कार्य करें, ताकि जिले के आंगनबाड़ी के बच्चों का भी शत-प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाया जा सके। इस दौरान उन्होंने डीईओ को शैक्षणिक भ्रमण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने सेवा पर्व अंतर्गत वृक्षारोपण हेतु वृहद कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्सल पीड़ित परिवारों की सूची का अवलोकन कर विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित सभी विभाग अधिकारी उपस्थित रहें।
दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 24 सितंबर को जिला स्तरीय शिविर का आयोजन
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने समाज कल्याण अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरण की समीक्षा की। विभागीय अधिकारी ने बताया कि 24 सितंबर को दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर में दिव्यांग प्रमाणपत्र, यूडीआईडी कार्ड, श्रवण जांच, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड नवीनीकरण एवं अपडेशन की सेवाएं भी उपलब्ध होगी।











.jpg)

Leave A Comment