आयुष पॉलीक्लिनिक चिखली में रन फॉर आयुर्वेद तथा नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन
0- विषय विशेषज्ञों द्वारा आयुष चिकित्सा पद्धति पर दिया गया व्याख्यान
राजनांदगांव। 10वें आयुर्वेद दिवस पर मंगलवार को शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक दीनदयाल नगर चिखली राजनांदगांव में रन फॉर आयुर्वेद तथा नि:शुल्क आयुष चिकित्सा एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि विश्व में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा एवं योग के प्रति लोगों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। आयुष चिकित्सा पद्धति में सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जाता है। आयुर्वेद में स्वस्थ व्यक्ति बीमार नहीं हो इसकी व्यवस्था है। दिनचर्या, ऋतुचर्या एवं प्राणायाम को दैनिक जीवन शैली में शामिल कर व्यक्ति स्वस्थ रहता है। शिविर में 401 मरीजों का आयुष पद्धति से इलाज कर नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया। विषय विशेषज्ञों द्वारा आयुष चिकित्सा पद्धति पर व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन बघेल, पार्षद श्री शैंकी बग्गा, श्री सुनील साहू, श्री सावन वर्मा, श्री शिव वर्मा, श्रीमती बैनाबाई तुरहटे, श्रीमती श्रुति लोकेश जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
10वें आयुर्वेद दिवस पर शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक दीनदयाल नगर चिखली राजनांदगांव में रन फॉर आयुर्वेद को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रन फॉर आयुर्वेद शहर के विभिन्न मार्ग का भ्रमण कर वापस शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक दीनदयाल नगर चिखली राजनांदगांव में समाप्त हुई। रन फॉर आयुर्वेद में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि एवं पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया। शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक दीनदयाल नगर चिखली राजनांदगांव से आयुष रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। आयुष रथ के शहर में आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा, अंकुरित बीज एवं नींबू शरबत का वितरण किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. शिल्पा मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना, डॉ. अनमोल गुप्ता, डॉ. सृष्टि अग्रवाल, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षा बरैया, डॉ. आलोक कलचुरी, यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूबिना शाहिन अंसारी, योग चिकित्सा डॉ. भारती यादव एवं लाईफ स्टाईल के अंतर्गत डॉ. आनन्द सिंह भारद्वाज द्वारा चिकित्सा किया गया। नर्सिंग सिस्टर श्रीमती हेमलता बडा, श्रीमती अनुसूईया साहू, श्रीमती व्हीव्ही कीर्तिहरि, श्री फुलेश कुमार निर्मलकर, श्री रोहन पटेल, श्रीमती बिनेश्वरी यादव का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे, अधिकारी, कर्मचारी, बच्चे एवं नागरिकगण उपस्थित थे।




.jpg)







.jpg)

Leave A Comment