ब्रेकिंग न्यूज़

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी और आत्मनिर्भर भारत कार्यशाला

-एकात्म मानववाद और अंत्योदय पर विस्तृत चर्चा
-आत्मनिर्भर भारत एवं हर घर स्वदेशी अपनाने का आह्वान
बिलासपुर /पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती के अवसर पर प्रार्थना सभा भवन में संगोष्ठी और आत्मनिर्भर भारत कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद और अंत्योदय  का सिद्धान्त ही हमारी विचारधारा है, जिसके लिए सरकार काम कर रही है।
      प्रार्थना सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश के गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों की चिंता को राजनीति का केंद्र बनाया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हीं विचारों पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाएं अंत्योदय की भावना से प्रेरित हैं। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य इसी आत्मनिर्भरता और एकात्मवाद पर आधारित है।
    इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने पंडित  दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र सिंह के आत्मनिर्भर भारत अभियान और स्वदेशी अपनाने के आह्वान पर जोर दिया। इस अवसर पर रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद रजक ने कहा कि उपाध्याय जी का दर्शन महिलाओं, पिछड़े वर्गों और गरीब परिवारों की चिंता करता है। पूर्व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडे ने कहा कि हर घर स्वदेशी अपनाए यही संकल्प आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम होगा। विचारधारा है।
    कार्यक्रम में जनजातीय मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष जयश्री जी, गायत्री मरकाम, जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, जिला महामंत्री जनक देवांगन सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
 स्वच्छता पखवाड़ा का आह्वान
इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता का संदेश भी दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता को जनआंदोलन बनाकर ही समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा और आत्मनिर्भर भारत निर्माण के लिए हर नागरिक को अपनी भूमिका निभाने का संदेश जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english