सीआरसी ठाकुरटोला में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस का हुआ आयोजन
राजनांदगांव । सीआरसी ठाकुरटोला में 22 से 26 सितम्बर 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा एवं बधिर सप्ताह दिवस आयोजित की जा रही है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर 23 सितम्बर को सीआरसी ठाकुरटोला में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ आस्था स्कूल के बधिर और श्रवण-बाधित बच्चों एवं डिसली पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान एवं राज्य गीत के साथ किया गया।
निदेशक सीआरसी ठाकुरटोला श्रीमती स्मिता महोबिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस का मुख्य उद्देश्य बधिर और श्रवण-बाधित समुदाय के लिए सांकेतिक भाषाओं के महत्व को बढ़ावा देना तथा भाषाई और सांस्कृतिक विविधता का उत्सव मनाना है। उन्होंने कहा कि सभी को समाज में अपनापन एवं भागीदारी का अवसर देती हैं। कार्यक्रम में श्री विवेक सोनी एवं श्री राहुल कुमार द्वारा आस्था स्कूल राजनंदगांव के बच्चों एवं शिक्षकों को बेसिक साइन लैंग्वेज का प्रक्षिक्षण दिया गया। जिसमें ग्रीटिंग, इंट्रोडक्शन ऑफ इमोशन एण्ड फिलिंग व कलर्स की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक श्री अनिल कुमार बंजारे, डिसली कोर्स कॉर्डिनेटर श्री गजेन्द्र कुमार साहू, श्री पुनीत साहू, श्री विवेक सोनी, श्री राहुल कुमार, फरीदा, श्री गोपेन्द्र, श्री हेमंत सहित आस्था मूक बधिर स्कूल के छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम समन्वयक श्री विवेक सोनी द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।




.jpg)







.jpg)

Leave A Comment