प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन
-स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान
राजनांदगांव । स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 24, 25 एवं 26 सितम्बर 2025 को स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया है। पहले दिवस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाल बहादुर नगर में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा अस्थाना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमड़ीबोड में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी बग्गा ने गर्भावस्था की दूसरी और तिमाही में सभी उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का स्वाथ्य जांच कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती माताओं को आवश्यक उपचार की सुविधा प्रदान की गई। इस अभियान में विशेष रूप से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की समय पर पहचान और उनके समुचित उपचार पर जोर दिया गया है। अभियान के तहत सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा चिन्हांकित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक सभी तैयारियां की गई है। अभियान के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत जिले में गर्भवती माताओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व देखभाल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 9 एवं 24 तारीख को विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच, उपचार एवं परामर्श प्रदान करना है। अभियान अंतर्गत उन महिलाओं की जांच की जाती है, जिनका पहला प्रसव ऑपरेशन से हुआ हो, पहले गर्भपात या मृत शिशु का जन्म हुआ हो, जिनका वजन व ऊचांई कम हो, कम उम्र में गर्भधारण किया हो, गंभीर एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह या किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हो। आवश्यकता अनुसार महिलाओं को सोनोग्राफी जांच कराये जाने की सलाह दी गई, जिससे गर्भवती महिलाओं की निदानिक स्थिति के अनुसार उचित देखभाल संभव हो सके। अभियान के तहत मातृ मृत्यु दर में कमी लाने और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हंै।

.jpg)


.jpg)







.jpg)

Leave A Comment