स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच
मोहला । छत्तीसगढ़ की महतारी-हम सबकी जिम्मेदारी थीम के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (PHC) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (CHC) में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
मोहला स्थित स्वास्थ्य केंद्र में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.अरविंद वालकर द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें लगभग 48 हितग्राहियों ने भाग लिया। जांच के दौरान महिलाओं को उचित सलाह और आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विजय खोब्रागड़े ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत यह विशेष अभियान 24 से 26 सितम्बर तक तीन दिनों तक संचालित किया जा रहा है। इस दौरान सभी पीएचसी और सीएचसी में गर्भवती महिलाओं की समुचित जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यदि किसी गर्भवती महिला में उच्च जोखिम के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रेफर कर उचित उपचार की व्यवस्था की जाएगी। यह अभियान गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।












.jpg)

Leave A Comment