निगम कुर्की टीम ने बकाया संपत्तिकर 126958 रूपये जमा कराए
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत निवासरत भवन/भूमि स्वामीयों द्वारा अपने बकाया संपत्तिकर की राशि निगम कोष में जमा नहीं कर रहे हैं। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के अधीन कुर्की की कार्यवाही सभी जोन क्षेत्र में जारी है। भिलाई निगम क्षेत्र के बकाया संपत्ति कर वसूली हेतु कुर्की टीम गठित की गई है। बकायेदारों के घर जमीन या भवन कुर्की के लिए टीम घरों में पहुंच रहे हैं। किंतु कुर्की की स्थिति निर्मित होने के पूर्व बकायेदारों द्वारा राशि जमा कर दी गई है ।
जो भी बकायेदार हैं राशि निगम कोष में अविलंब जमा करें, अन्यथा संपत्ति कुर्की कर राशि वसूल की जाएगी। जोन 04 अंतर्गत वार्डो में संपत्तिकर बकायादारों के विरूद्व प्रचलित कुर्की वारंट के परिपेक्ष्य में चार संपत्तिकर दाताओं से 1,26,958 रूपये निगम कोष में जमा कराये है। नगर पालिक निगम भिलाई शहर के समस्त संपत्तिकर एवं जलकर बकायादारों से अपील करती है कि अपने बकाया करों का भुगतान नगर निगम मुख्य कार्यालय एवं जोन कार्यालय में जाकर जमा करें, अन्यथा कुर्की जैसी अप्रिय स्थिति निर्मित होने की जिम्मेदारी आपकी होगी।












.jpg)
Leave A Comment