नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित
-निरंतर अभ्यास से निबंध में प्राप्त कर सकते हैं अधिकतम अंक- कलेक्टर
रायपुर / कलेक्टर एवं अध्यक्ष नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में "मैं और मेरा छत्तीसगढ़ @ 2047 " विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नालंदा लाइब्रेरी, सेंट्रल लाइब्रेरी एवं तक्षशिला लाइब्रेरी के 102 सदस्यों ने भाग लिया lकलेक्टर डॉ सिंह ने गुरुवार को रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं विजेताओं को नगद राशि से सम्मानित किया। कलेक्टर डॉ सिंह ने युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि निबंध का प्रश्न पत्र प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जिसमें निरंतर अभ्यास, सकारात्मक दृष्टिकोण एवं प्रासंगिक उद्धरणों का समावेश करके अधिकतम अंक अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निबंध की भाषा सरल, सहज एवं धारा प्रवाह होना चाहिए, प्रस्तावना एवं उपसंहार निबंध का मुख्य भाग होता है यह भाग जितने प्रभावी होंगे उतने अधिक अंक मिलने की संभावना होती है।
नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में श्री पारस कुमार सोनी को प्रथम, श्री बादल सोनी को द्वितीय एवं श्री महेश्वर कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों ने कलेक्टर डॉ. सिंह के मार्गदर्शन और आयोजन को अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल लेखन कौशल को निखारती हैं, बल्कि भविष्य की परीक्षाओं के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन, नोडल अधिकारी नालंदा परिसर श्री केदार पटेल, उपायुक्त नगर निगम डॉ अंजली शर्मा सहित संबंधित एवं प्रतिभागी शामिल हुए।


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment