गोलबाजार चिकनी मन्दिर के पास निगम की कार्यवाही से प्रभावित पसरा व्यापारियों को बूढ़ापारा पुराना धरना स्थल में दीपावली पर्व तक बैठने की व्यवस्था…. महापौर मीनल चौबे ने दिए निर्देश
रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने दीपावली पर्व पर शहर के मुख्य बाजार मार्ग गोलबाजार चिकनी मन्दिर के पास नगर निगम द्वारा की गयी कार्यवाही से प्रभावित पसरा व्यापारियों को वहाँ त्योहारी सीजन में भारी यातायात को देखते हुए बूढ़ापारा में पुराना धरना स्थल में दीपावली पर्व तक बैठने की अस्थायी व्यवस्था दिए जाने के निर्देश रायपुर नगर निगम के अधिकारियों को दिए हैँ, ताकि मुख्य मार्ग में त्योहारी सीजन में नागरिकों को गोलबाजार में मुख्य बाजार मार्ग में यातायात जाम की समस्या ना होने पाए..
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, उपायुक्त बाजार श्रीमती जागृति साहू, कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, उप अभियंता श्री हिमांशु चंद्राकर की उपस्थिति में बूढ़ापारा पुराना धरना स्थल का निरीक्षण किया और नगर निगम रायपुर की कार्यवाही से प्रभावित गोलबाजार चिकनी मन्दिर के पास के पसरा व्यापारियों को दीपावली पर्व तक पुराना धरना स्थल क्षेत्र में अस्थायी रूप से जनहित में त्योहारी सीजन में बैठने की व्यवस्था देने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित किया.


.jpg)

.jpg)








.jpg)
Leave A Comment