नगर निगम जोन 7 के स्वामी आत्मानंद वार्ड में दशहरा उद्यान निर्माण एवं पेवर लगाने कार्य 23 लाख में और स्ट्रीट लाईटिंग कर प्रकाश व्यवस्था का कार्य 7 लाख में शीघ्र होगा
*0 पूर्व केबिनेट मंत्री पश्चिम विधायक राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे ने एमआईसी सदस्यो, जोन 7 अध्यक्ष, वार्ड पार्षद सहित 30 लाख के नये विकास कार्यों को प्रारम्भ करवाकर दी शानदार सौगात 0*
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन कमांक 7 के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 में चौबे कालोनी में शीघ्र दशहरा उद्यान निर्माण और पेवर निर्माण कार्य 23 लाख रू. की स्वीकृत लागत से और दशहरा उद्यान चौबे कालोनी के पास स्ट्रीट लाईटिंग कर समुचित प्रकाश व्यवस्था देने का कार्य 7 लाख रू. की स्वीकृत लागत से नगर निगम जोन 7 लोककर्म विभाग द्वारा किया जायेगा।
आज प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत और नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने दशहरा मैदान चौबे कालोनी पहुंचकर नगर निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग अध्यक्ष श्री भोला राम साहू, जोन 7 अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, स्वामी आत्मानद वार्ड पार्षद श्री आनद अग्रवाल सहित चौबे कालोनी के रहवासी गणमान्यजनो, सामाजिक कार्यकर्ताओ, महिलाओ, नवयुवको, आमजनो, नगर निगम जोन 7 के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में श्रीफल फोडकर और कुदाल चलाकर एकमुश्त 30 लाख के नये विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कार्यारंभ कर नगरवासियो को एक और शानदार सौगात दी।
प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत एव महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जोन 7 अधिकारियों को स्वीकृति अनुसार दशहरा मैदान चौबे कालोनी में दशहरा उद्यान निर्माण व पेवर निर्माण कार्य और दशहरा उद्यान के पास स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य प्रारंभ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणक्त्ता सहित जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से प्राथमिकता से तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के


.jpg)

.jpg)








.jpg)
Leave A Comment