नगर निगम जोन 10 वार्ड 56 आदर्श नगर में शीघ्र 28 लाख में आकांक्षीय शौचालय निर्माण एवं विकास किया जायेगा
दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सभापति सूर्यकांत राठौड, जोन 10 अध्यक्ष सचिन बी. मेधानी सहित गणमान्यजनो, आमजनो के साथ मिलकर आकाक्षीय शौचालय निर्माण हेतु भूमिपूजन कर कार्यारम्भ करके दी शानदार सौगात
रायपुर- रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 10 अतर्गत लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 के अंतर्गत आदर्श नगर में शीघ्र नागरिको को जीवन में स्वस्थ परिवेश एवं सुविधायुक्त वातावरण देने आकाक्षीय शौचालय का निर्माण 28 लाख 20 हजार रू. की स्वीकृत लागत से किया जायेगा।
आदर्श नगर पहुंचकर रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, वार्ड 56 पार्षद एवं जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी मेघानी सहित विशिष्टजनो, गणमान्यजनो, आमजनो के साथ मिलकर श्रीफल फोडकर और कुदाल चलाकर आकाक्षीय शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ करवाते हुए नागरिको को शानदार सौगात दी।
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे को स्वीकृति अनुसार निर्धारित स्थल पर नये आकांक्षीय शौचालय का निर्माण तत्काल प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता युक्त तरीके से सतत मॉनिटरिंग कर प्राथमिकता से पूर्ण करना एवं नागरिको को जीवन में स्वस्थ परिवेश सहित सुविधायुक्त वातावरण शीघ्र प्रदान किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ।


.jpg)

.jpg)








.jpg)
Leave A Comment