तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम जापान की टोयोटा सिटी में 14 से 16 अक्टूबर तक आयोजित, रायपुर महापौर मीनल चौबे आमंत्रित
रायपुर/संयुक्त राष्ट्र सतत विकास कार्यालय (UNOSD), जो संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग (UNDESA) के सतत विकास लक्ष्यों (DSDG) प्रभाग के अंतर्गत है, 2025 अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम का आयोजन 14-16 अक्टूबर 2025 को टोयोटा सिटी, जापान में कर रहा है। यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र क्षेत्रीय विकास केंद्र (UNCRD), UN-Habitat और टोयोटा सिटी, जापान के सहयोग से किया जा रहा है।
इस फोरम में राष्ट्रीय सरकारों, स्थानीय निकाय प्रमुखों, संघों, के प्रतिनिधि शामिल होंगे। ये आमंत्रित प्रतिनिधि ऐसी सफलता के उदाहरण प्रस्तुत करेंगे, जिनसे 2030 एजेंडा और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को शेष पाँच वर्षों में स्थानीय स्तर पर लागू करने की गति बढ़ाई जा सके।
इस फोरम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय और क्षेत्रीय सरकारों को नीति संवाद और ज्ञान साझा करने के लिए वार्षिक मंच प्रदान करना है, ताकि 2030 एजेंडा और एसडीजी के कार्यान्वयन से जुड़े मुख्य पहलुओं पर चर्चा की जा सके।
2025 का यह फोरम स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सरकारों के लिए एक रणनीतिक अवसर भी होगा, जहाँ वे भविष्य के लिए Financing for Development 2025 जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक एजेंडों को आगे बढ़ाने के तरीकों की खोज करेगा, जिससे 2030 एजेंडा और उसके एसडीजी का कार्यान्वयन तेज़ी से हो सके।
इस संदर्भ में रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे को इस फोरम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। कृपया अवगत रहें कि इस सम्मेलन में कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है। इसके अतिरिक्त संयुक्त राष्ट्र सम्मिलित होने वाले प्रतिनिधियों की राउंडट्रिप हवाई टिकट, दैनिक भत्ता (DSA) और अन्य यात्रा संबंधी खर्चों की व्यवस्था संयुक्त राष्ट्र के नियमों और विनियमों के अनुसार करेगा।
चुन क्युओ पार्क प्रमुख, संयुक्त राष्ट्र सतत विकास कार्यालय (UNOSD),
संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक मामले विभाग (UNDESA) के आमत्रंण पर रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे दिनांक 14 से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में सम्मिलित होने जापान की टोयोटा सिटी पहुंच चुकी हैँ.












.jpg)
Leave A Comment