ब्रेकिंग न्यूज़

अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम 2025 जापान में, महापौर मीनल चौबे कर रही हैं रायपुर निगम का प्रतिनिधित्व

-अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम जापान के टोयोटा सिटी में  14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे जापान के टोयोटा सिटी में  14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम 2025 में रायपुर नगर पालिक निगम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 
यह तीन दिवसीय वैश्विक मंच विश्व के नगरों और संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं के बीच सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के स्थानीय क्रियान्वयन और नवाचारपूर्ण शहरी विकास पर केंद्रित है।
फोरम के प्रथम दिवस पर विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने नगरों की चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार साझा किए। चर्चाओं में प्लास्टिक रीसाइक्लिंग को बढ़ावा, स्कूलों में कचरे का पृथक्करण तथा “Reduce, Reuse, Recycle (RRR)” की जागरूकता को शैक्षणिक स्तर पर शामिल करने जैसे विषय प्रमुख रहे।
 प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि अपशिष्ट से उपयोगी उत्पाद बनाकर पर्यावरण संरक्षण व स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहन दिया जा सकता है।
जापान द्वारा प्रस्तुत Low Carbon City Masterplan के तहत “Cleaner Drains – Less Floods” और Sound Materials Cycle Society की अवधारणा साझा की गई, जिसका उद्देश्य कम-कार्बन, स्वच्छ और जलवायु-लचीले शहरों का निर्माण है।
फोरम में विश्व बैंक, UN-Habitat, UNEP, UNIDO सहित जापान, कोरिया, मलेशिया, रवांडा, पाकिस्तान और ग्रीस के प्रतिनिधि शामिल हुए।
मंगोलिया के उलानबटार सिटी ने Housing Board Projects, जबकि मलेशिया के पेनांग सिटी काउंसिल ने “सुरक्षित एवं लचीले आवास” विषय पर प्रस्तुति दी।
युगांडा के मसाका सिटी के मेयर ने भी अनियोजित बस्तियाँ, अवसंरचना की कमी और जलवायु चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा किए।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english