राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन रायपुर में
-कलेक्टर ने जिले के अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी की अपील की
बिलासपुर /रायपुर में दिसंबर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रोजगार मेले में 15 हजार वैकेंसी में विभिन्न नियोजकों द्वारा भर्ती की जाएगी। मंथन सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली और युवाओं से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप के माध्यम से भी रोजगार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
रोजगार मेले में जाने के इच्छुक आवेदक ऑनलाईन के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं, आवेदन की प्रक्रिया रिक्त स्थानों की जानकारी, नियोजकों की जानकारी, मेले की प्रस्तावित तिथि एवं स्थान की विस्तृत जानकारी रोजगार विभाग के www.erojgar.cg.gov.in में प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बिलासपुर से कार्यालयीन दिवस में दूरभाष नम्बर 07752-260130 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।












.jpg)
Leave A Comment