तेलीबाँधा से टाटीबंध तक मार्गविभाजक क्षेत्र में विज्ञापन बोर्ड लगाना प्रतिबंधित
रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगरीय नियोजन और भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के नगर निवेश विभाग द्वारा राजधानी शहर रायपुर के जीईमार्ग में स्थित तेलीबाँधा चौक से लेकर टाटीबंध चौक तक के मध्य मार्गविभाजक क्षेत्र में नो फ्लैक्स जोन स्टीकर लगवाया गया है. नगर निवेश विभाग द्वारा मार्गविभाजक क्षेत्र तेलीबाँधा चौक से लेकर टाटीबंध चौक तक के मध्य विज्ञापन बोर्ड लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया है.












.jpg)
Leave A Comment