कलेक्टर ने सहकारी समिति तरौद में किसानों के एग्रीस्टैक पोर्टल की स्थिति की जानकारी ली
बालोद। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज जिले के सहकारी समिति तरौद पहुंचकर, किसानों के एग्रीस्टैक पोर्टल में किए जा रहे पंजीयन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने समिति में स्वयं बैठकर किसानों से चर्चा की तथा उनके पंजीयन का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार जिले के सहकारी समितियों में 15 से 17 अक्टूबर तक एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन हेतु शेष रह गए सभी किसानों का शतप्रतिशत पंजीयन कराने हेतु कैंप लगाया गया है।
इसके अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने सहकारी समिति तरौद, पाररास और मालीघोरी पहुंचकर किसानों के एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन की स्थिति का अवलोकन किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधु हर्ष, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री राजेंद्र राठिया, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा उपस्थित थे।












.jpg)
Leave A Comment