जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (DEA Fund)” विषय पर जिला स्तरीय शिविर सम्पन्न
रायपुर / वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” जन-जागरण अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (DEA Fund) विषय पर जिला स्तरीय शिविर का सफल आयोजन आज रेडक्रॉस सभाकक्ष, कलेक्टरेट परिसर रायपुर में किया गया।
शिविर का शुभारंभ कलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के उप महाप्रबंधक श्री राकेश कुमार सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में किया गया इस अवसर प़र निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति से सहायक महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार सिंह, भारतीय रिज़र्व बैंक से श्री नवीन कुमार तिवारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक रायपुर श्री मो. मोफीज एवं विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।शिविर में नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा राशि, बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर एवं म्यूचुअल फंड तथा पेंशन संबंधी राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
शिविर में आम नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों ने जिनके खाते DEAF में अंतरित हो गए हैं, उन्होंने भाग लिया तथा लाभार्थियों के दावे निस्तारित/प्रक्रिया में लिए गए। उपस्थित नागरिकों/विभागों ने इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में अत्यंत उपयोगी बताया। जिले के नागरिकों से अपील की जाती है कि आगामी शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान को सफल बनाएं।












.jpg)
Leave A Comment