रुखमणी बाई के बैंक खाते में शीघ्र ही होगा पीएम आवास की द्वितीय किश्त की राशि का अंतरण
बालोद। जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुसुमकसा निवासी श्रीमती रुखमणी बाई पति श्री गन्धुराम के बैंक के खाते में शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त की राशि का अंतरण होगा। जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में श्रीमती रूखमणी बाई को आवास स्वीकृत किया गया है। जिसकी प्रथम किश्त की राशि 40 हजार रूपये 09 अप्रैल 2025 को संबंधित द्वारा प्रदाय खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया गया। निर्धारित स्तर तक निर्माण कार्य पूरा करने के उपरांत जियोटैगिंग पश्चात् द्वितीय किश्त 55 हजार रूपये हेतु जनपद पंचायत डौण्डी द्वारा एफटीओ साइन किया गया किन्तु एफटीओ बार-बार रिजेक्ट होना पाया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में परीक्षण करने पर संबंधित हितग्राही का खाता, जनधन खाता का क्रेडिट लिमिट 50 हजार होने के कारण 50 हजार रुपये से अधिक की द्वितीय किश्त की राशि के कारण रिजेक्ट होना पाया गया। इस संबंध में संबंधित हितग्राही द्वारा नवीन खाता संख्या प्रदान किया गया जिसे योजना के पोर्टल में इंद्राज कर पुनः द्वित्तीय किश्त हेतु एफटीओ जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी कुछ दिवस में लंबित द्वितीय किश्त की राशि संबंधित हितग्राही के खाता में अंतरित हो जाएगा।

.jpg)










.jpg)
Leave A Comment