राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे अपना दमखम
-शिक्षा विभाग द्वारा खिलाड़ियों के लिए समुचित व्यवस्था
-भोजन, पेयजल सहित मिल रही सभी जरूरी सुविधाएं
बिलासपुर /25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 5 संभाग के विभिन्न जिलों से आए 1060 खिलाड़ियों एवं 100 कोचों ने भाग लिया है। बेसबाल, कबड्डी एवं कराते जैसे खेल विधाओं में 14 से 19 वर्ष के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है। जिला प्रशासन, शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों के लिए रहने, खाने, आवागमन सहित अन्य सभी समुचित व्यवस्थाएं की गई है। उन्हें शहर के विभिन्न विद्यालयों में ठहराया गया है। जहां उनके लिए भोजन, पेयजल सहित सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। खिलाड़ियों को ठहराए गए विद्यालयों में बाथरूम, शौचालय भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। खिलाड़ियों के आवास स्थल में ट्यूबवेल के साथ, नगर निगम का नल कनेक्शन लगा हुआ है। साथ ही नगर निगम द्वारा पानी टेंकर भी आवास स्थलों में पहंुचाये गये है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों को किसी प्रकार कोई समस्याएं नहीं है। उनके लिए विभाग द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जिले के खिलाड़ियों ने जिस उत्साह और अनुशासन का परिचय दिया है, वह आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि टीम भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल को भी प्रोत्साहित करते हैं।


.jpg)

.jpg)



.jpg)



.jpg)
Leave A Comment