महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर ने धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज पर्व की दी अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें
-सभी नागरिकों से राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को देश में प्रथम रैंकिंग दिलवाने अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देने की विनम्र अपील
रायपुर - राजधानी शहर की प्रथम नागरिक रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने समस्त नगरवासियों को धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा अन्नकूट, भाईदूज पर्व अवसरों पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए समृद्धि की प्रतीक आदि शक्ति देवी माँ महालक्ष्मी के दिव्य श्रीचरणों में समस्त नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शान्ति प्रदान करने राजधानी रायपुर शहर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में समृद्धि और खुशहाली लाने कार्य करने सकारात्मक प्रेरणा ऊर्जाशक्ति प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना की है.
वैदिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर्व स्वास्थ्य क़े प्रतीक देवता भगवान धन्वंतरि को समर्पित है. इस दिन उनकी विशेष पूजा कर उनसे जीवन में उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने विनम्र प्रार्थना की जाती है. रूप चौदस पर्व भगवान श्रीकृष्ण द्वारा नरकासुर वध किये जाने पर मानव समाज द्वारा वैदिक युग से समय प्रबंधन और कर्म पर आधारित होने पर मनाया जाता है. यह श्रृंगार क़े नवीन प्रारम्भ का प्रतीक पर्व है. दीपावली पर्व समृद्धि की प्रतीक देवी माँ महालक्ष्मी क़े विशेष पूजन को समर्पित है. दीपावली पर्व की रात्रि माँ महालक्ष्मी का अपने भक्तों की कुशलक्षेम जानने और उन पर कृपा बरसाने सुआगमन होने की प्राचीन मान्यता है. दीपावली पर्व क़े अगले दिन गोवर्धन पूजा अन्नकूट पर्व भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को वैश्विक मान्यता दिलवाने और उनकी पूजा कर मानव समाज को पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति क़े संवर्धन क़े संकल्प क़े साथ सुरक्षा देने का प्रतीक यह पर्व हजारों वर्षों से मनाया जाता रहा है. भाईदूज पर्व धरती पर भाईयों और बहनों क़े पवित्र स्नेह क़े बंधन का प्रतीक पर्व है. बहनें अपने भाईयों का तिलक करके उन्हें सुरक्षा प्रदान करने परमपिता परमेश्वर से विनम्र प्रार्थना करती हैँ. अतएव धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, गोवर्धन, अन्नकूट, भाईदूज पर्व प्रत्येक नागरिक को जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने का एक श्रेष्ठ सुअवसर प्रदान करता है.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने सभी नगरवासियों से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को प्रथम रैंकिंग दिलवाने अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देकर सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की विनम्र अपील की है.












.jpg)
Leave A Comment