ब्रेकिंग न्यूज़

 रायपुर रेल मंडल में दीपावली, छठ पूजा त्योहारों के अवसर पर स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारी

 *मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद ने रायपुर स्टेशन पर त्योहारी सीजन में क्राउड मैनेजमेंट पर मीडिया के साथ रेलवे की तैयारी को साझा किया* 

 
रायपुर /मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद ने रायपुर स्टेशन पर मीडिया के साथ वार्ता की उन्होंने दिपावली पर्व के बाद अपने घरों / कार्यस्थलों पर लौटते यात्रियों और छठ पूजा आगामी त्योहारों के दौरान रायपुर रेल मंडल द्वारा यात्रियों को कई सुविधाएं दी जा रही है जैसे कि :- स्पेशल ट्रेन, कंफर्म बर्थ, होल्डिंग एरिया, भीड़ - भाड़ प्रबंधन, खान - पान सुविधा जैसे कई सुविधाये दी जा रही है। यात्रियों की सुगम यात्रा हेतु स्टेशनों पर विशेष क्राउड मैनेजमेंट किया गया है की विस्तृत जानकारी मीडिया को दी एवं होल्डिंग एरिया में मीडिया के साथ यात्रियों से वार्तालाप किया एवं उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।
 
*होलिडिंग एरिया / ठहराव की सुविधा* रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ती हैं तो उनके लिए होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं। जिससे प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ का जमाव ना हो। 30 x 200 फीट साइज़ का लगभग 6000 स्क्वायर मीटर विशाल होल्डिंग एरिया 1000 से अधिक यात्रियों के बैठने लिए बनाया गया है ।
जिसमें 600 चेयर की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए, सीसीटीवी कैमरा, एयर कूलर एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होल्डिंग एरिया में खान-पान की व्यवस्था बहुत ही न्यूनतम दरों पर जनता खाना ₹15 में, इकोनामी मिल ₹20 में, एवं ₹14 में रेल नीर की व्यवस्था की गई है।
यात्रियों की सुविधा के लिए टीटीई द्वारा लगातार यात्रियों को पर्याप्त जानकारी एवं काउंसलिंग किया जा रहा है। 
 
इसी प्रकार *दुर्ग स्टेशन* पर 1000 स्क्वायर मीटर एरिया का होल्डिंग एरिया जिसमें लगभग 1000 यात्री ठहराव की क्षमता है एवं 200 चेयर की व्यवस्था की गई है।
 
*भाटापारा रेलवे स्टेशन* पर 400 स्क्वायर मीटर एरिया का होल्डिंग एरिया जिसमें 50 चेयर की व्यवस्था यात्रियों की सुविधा के लिए की गई है 
 
*भिलाई पावर हाउस स्टेशन* पर 250 स्क्वायर मीटर एरिया का होल्डिंग एरिया जिसमें 100 चेयर की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गई है।
 
 
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर किसी भी तरह का भगदड़ न हो इसीलिए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए यात्रियों के ठहराव की सुविधा रेलवे स्टेशन परिसरों पर प्रदान गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया में पानी की सुविधा, होल्डिंग एरिया में ही टिकट लेने की सुविधा, व्हील चेयर, स्ट्रेचर सीसीटीवी कैमरा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
 
*एम्बुलेंस की सुविधा* रायपुर स्टेशन पर किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए 24 घंटे एम्बुलेंस की सुवधा भी उपलब्ध कराई गई है।
 
प्लेटफार्म पर रस्सी लगाकर पंक्तिबद्ध यात्रियों को कोच में प्रवेश कराया जा रहा है। 
 
*स्पेशल ट्रेनों की सुविधा* यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल से 03 स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग पटना, गाड़ी संख्या 08763 दुर्ग सुल्तानपुर,  गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग- निजामुद्दीन स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही है इसके अतिरिक्त लगभग 8 स्पेशल ट्रेन रायपुर रेल मंडल से गुजरेगी।
 
*टिकट काउंटर* टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ न हो यात्री व्यवस्थित होकर टिकट ले इस हेतु समुचित टिकट काउंटरों की व्यवस्था की गई है। इसमें स्टेशन परिसर में ही टीटीई द्वारा 03 मोबाइल यू.टी.एस. टिकटिंग कि सुविधा। रायपुर स्टेशन परअनारक्षित टिकट काउंटर का रेलवे आरक्षण केंद्र में शिफ्टिंग के दौरान यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने में असुविधा ना हो इस हेतु वाणिज्य विभाग के अधिकारियों वाणिज्य निरीक्षकों सुपरवाइजरो द्वारा लगातार भीड़ की निगरानी की जा रही है। 06 अनारक्षित टिकट काउंटर की सुविधा, 12 ATVM रायुपर स्टेशन पर अनारक्षित टिकट दे रहे है।
उद्घोषणा-उद्घोषणा सिस्टम के माध्यम से स्टेशनों पर लगातार कोच पोजिशन एवं ट्रेनों का आवागमन का समय एवं प्लेटफार्म की सूचना यात्री हित की अन्य सूचनाओं को प्रदान किया जा रहा है।
 
*इमरजेंसी मेडिकल चिकित्सा रूम* (ईएमआर) रायपुर स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल चिकित्सा रूम बनाया गया है। जिसमें 24 घंटेचिकित्सा सुविधा के लिए 5 वर्ष के लिए दिनांक 31 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2030 तक मेडिकल अनुबंध किया गया है। जिसमे रू.99/- में 32 तरह के हेल्थ चेक - अप की सुविधा एवं डॉक्टर " ऑन कॉल बेसिस" पर उपस्थित रहेगें।
 
*यात्रियों का स्टेशन में सुगम्य प्रवेश*- रायपुर स्टेशन पर यात्रियों का निर्वाध प्रवेश हो इस हेतु रायपुर स्टेशन के सभी गेट पर प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था की गई है।..
 
*अधिकारियो द्वारा निगरानी* ट्रेनों में टीटीई को निर्देशित किया गया है कि वह क्राउड मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान एवं यात्रियों की यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित कर रेल नियमों का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित ट्रेनों में प्रवेश करा रहे है। वाणिज्य विभाग के अधिकारी, निरीक्षक लगातार क्राउड मैनेजमेंट पर निगरानी बनाए हुए हैं।
 
*पूछताछ केंद्र* पूछताछ केंद्र पर त्वरित एवं सही जानकारी उपलब्ध हो इस हेतु भी संबंधित निरीक्षकों एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया है।
 
*अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ* अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ को तैनाती
 
*पेयजल एवं खानपान*- यात्रियों के लिए पेयजल एवं खानपान की व्यवस्था स्टेशनों पर उपलब्ध सभी स्टॉल एवं कैटरिंग यूनिटों को निर्देशित किया गया है पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध रखें ताकि यात्रियों को और असुविधा न हो।
 
*यात्री सुरक्षा* - यात्रियों की सुरक्षा हेतु स्टेशन पर सी.सी.टी.वी कैमरा, स्कैनर लगाए गए हैं अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल, अन्य सेवा दलो की व्यवस्था की गई है।
 
*बैटरी ऑपरेटेट कार* सर्विसेस बुजुर्ग एवं दिव्यांग यात्रियों के लिए बैटरी ऑपरेटेट कार के माध्यम से स्टेशन परिसर पर एक प्लेटफार्म से दुसरे प्लेटफार्म पर आने जाने हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
 
*वाणिज्य कंट्रोल रूम*  रायपुर स्टेशन पर विशेष क्राउड मैनेजमेंट वाणिज्य कंट्रोल रूम बनाया गया है 24 घंटे सभी ट्रेनों एवं स्टेशनों पर उपलब्ध वाणिज्य स्टाफ से लगातार संपर्क बनाए रखने हेतु व्यवस्था जाएगीएवं संबंधित वाणिज्य निरीक्षक यात्रियों की सुविधा हेतु जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे रेल मदद पर यात्री सक्रीय है तुरंत ही उनकी समस्या का निवारण किया जा रहा हैं।
 
*सजगता- सतर्कता* - एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म का उपयोग करते समय सावधानी रखने, लिफ्ट ओवर लोडेड ना हो एस्केलेटर का संचालन सही हो इसकी सुनिश्चितता करेंगे एवं सुव्यवस्थित पार्किंग पर निगरानी, आगजनी की घटनाओ से बचाने के लिए सभी स्टाफ की सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english