100 रुपए के विवाद में पत्नी के सामने युवक की हत्या...!
रायपुर। राजधानी रायपुर में 100 रुपए के लेनदेन के विवाद के बाद 2 भाइयों ने मिलकर एक युवक का मर्डर कर दिया है। मंगलवार को बीएसयूपी कॉलोनी भटगांव में कुछ युवक मिलकर जुआ खेल रहे थे तभी 2 पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें एक पक्ष के आरोपी सूरज यादव और उसके भाई आरोपी मदन यादव ने मिलकर कथित तौर पर ताहिर हुसैन के सीने और पेट पर कैंची से वार किया। घटना में ताहिर की मौत हो गई। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद परिजन ताहिर हुसैन को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही दोनों आरोपी भाइयों को पुलिस ने पकड़ लिया। सभी एक ही इलाके के रहने वाले है। आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 438/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया है।
पुरानी बस्ती थाने के सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक विवेचना की जा रही है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।











.jpg)
Leave A Comment