श्रेष्ठ योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर तक
0- अनुसूचित जनजाति के मेधावी विद्यार्थी कक्षा 9वीं एवं 11 वी में सर्वोत्तम निजी विद्यालय में प्रवेश हेतु कर सकते है आवेदन
बलौदाबाजार. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से देश भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निजी आवासीय विद्यालयों में मेधावी अनुसूचित जाति (एससी) के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्कीम फॉर रेजीड़ेंशल एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स इन टारगेट एरिया(श्रेष्ट)योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष सर्वोत्तम निजी आवासीय विद्यालयों का चयन इन मानदंडों के आधार पर किया जाता है।वर्ष 2026-27 के लिए एनईटीएस का आयोजन संभवतः दिसंबर 2025 में किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं 30 अक्टूबर, 2025 तक NTA की वेबसाइट
https://exams.nta.nic.in/shreshta/
https://www.nta.ac.in/ के माध्यम से कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (श्रेष्ट) (NETS) के माध्यम से कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए 3000 नए विद्यार्थियों का चयन किया जाता है, जो कक्षा 12 तक की शिक्षा पूरी करते हैं। स्कूलों का आवंटन योग्यता और विद्यार्थियों की प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाता है। विद्यार्थियों को कोई शुल्क या अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है। इसके अलावा, शैक्षणिक समायोजन में सहायता के लिए ब्रिज कोर्स के लिए वार्षिक शुल्क के 10% तक का प्रावधान है।













.jpg)
Leave A Comment