लवनबंद में ग्रामीणों के बीच पहुंचे कलेक्टर दीपक सोनी
-ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ी में दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शासन की योजनाओं की जानकारी
-कलेक्टर श्री सोनी की छत्तीसगढ़ी बातचीत से गदगद हुए ग्रामीण
-कलेक्टर ने गांव के युवाओं और बच्चों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया
बलौदाबाज़ार । कलेक्टर श्री दीपक सोनी आज बलौदाबाज़ार जनपद के गाँव लवनबंद पहुंचे।पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के गृह प्रवेश के बाद उन्होंने वहां बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया और राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। श्री सोनी के छत्तीसगढ़ी संवाद को सुनकर ग्रामीण गदगद हो गए। ग्रामीणों ने कहा -जब हमर कलेक्टर ह सुग्घर छत्तीसगढ़ी म गोठियाइस त मन प्रसन्न हो गे।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी केंद्र और राज्य शासन मी योजनाओं का पूरा लाभ लें। जन कल्याणकारी योजनाएं आप सभी के लिए है इसलिए अपने गाँव के सरपंच,सचिव,पटवारी और रोजगार सहायको के संपर्क में रहें। उन्होंने इन सभी ज़मीनी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि गाँव में नियमित रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते रहें।
श्री सोनी ने इस अवसर पर ग्रामीणों को बताया कि धान खरीदी के लिए एग्रिस्टेक में जिले के 1 लाख 62 हज़ार किसानों का पंजीयन हो चुका है।शेष किसान जल्द अपना पंजीयन करवा लें ताकि उनको धान बेचने में दिक्कत न हो।किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो समिति को अवगत करायें।उन्होंने कहा किसान भ्रमित न हों सभी पंजीकृत किसानों का वैध धान राज्य सरकार ख़रीदेगी। उन्होंने कहा कि बिचौलियों पर भी जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी इसलिए वो अवैध धान खपाने की न सोचें।श्री सोनी में ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 1 लाख 34 हज़ार से ज़्यादा किसानों को लाभ मिल रहा है जो प्रदेश में सबसे ज़्यादा है सबसे ज़्यादा हमारे जिले के किसानों ने पंजीयन कराया है।
इस दौरान कलेक्टर ने पीएम सूर्यघर योजना की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि यह योजना आपके लिए बहुत लाभ दायक है सौर ऊर्जा के माध्यम से आप सभी को बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी और फ्री में बिजली मिलेगी और खपत से अधिक उत्पादन होने पर आप उसे बेचकर भी आय अर्जित कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 1 किलोवाट सिस्टम पर ₹30,000, 2 किलोवाट पर ₹60,000 और 3 किलोवाट या उससे अधिक पर ₹78,000 तक की सब्सिडी और छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की सब्सिडी के अलावा राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त सब्सिडी, जैसे 1 किलोवाट पर ₹15,000 और 2 किलोवाट पर ₹30,000 दी जा रही है।
श्री सोनी ने इस दौरान ग्रामीण युवाओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर ग्राम सरपंच जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ,जनपद पंचायत सीईओ फ़क़ीर चंद पटेल नायब तहसीलदार श्री हमेश साहू आदि उपस्थित रहे।












.jpg)
Leave A Comment