सास-बहू की जोड़ी प्यारी और पूर्णिमा सेन ने नव वधुओं की तरह कुम-कुम वाले पैरों के साथ अपने नए पक्के मकान में किया प्रवेश
-हल्दी और कुमकुम से हाथा ने देकर परिवार की बेटी ने समृद्धि की कामना की
* नाथूराम सेन परिवार ने तीन पीढ़ियों ने भारतीय संस्कृति और परंपरा के साथ किया पक्के मकान में प्रवेश*
* नाथूराम जी के नाती वासु ,कोमल और चेतन ने पक्के मकान के लिए “थैंक यू मोदी जी” कह कर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया
* कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने लवनबंद नाथूराम सेन ,दौलत राम निराला और संतराम साहू के परिवार को घर की चाबी सौंपी
* राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम आवास योजना के तहत जिले के 20 हज़ार से अधिक हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया
बलौदाबाज़ार-भाटापारा ।राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम आवास योजना के तहत जिले के 20 हज़ार से अधिक हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया। कलेक्टर श्री दीपक सोनी और सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल इस अवसर पर ग्राम लवनबंद पहुंचे और तीन हितग्राहियों नाथूराम सेन,संतुराम साहू और दौलत राम निराला को उनके पक्के मकान की चाबी सौंप कर पारंपरिक विधि विधान और रिबन काटकर गृह प्रवेश करवाया। श्री सोनी ने उन्हें मिठाई और उपहार भी भेंट किए।तीनों परिवार और ग्रामीण कलेक्टर श्री सोनी को अपने बीच पाकर काफ़ी उत्साहित नज़र आए।
इस अवसर पर नाथूराम सेन के परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ गृह प्रवेश किया। भारतीय परम्परा के अनुसार हाथा देकर उनकी बेटी ने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की ।सेन परिवार में सास-बहू की जोड़ी श्रीमती प्यारी और श्रीमती पूर्णिमा सेन ने नव वधुओं की तरह कुम-कुम वाले पैरों के साथ अपने नए पक्के मकान में प्रवेश किया। परिवार के मुखिया नाथूराम सेन बताते है कि पक्का मकान बन जाने से पूरा परिवार खुश है।मकान बनाने में प्रधानमंत्री आवास योजना से बहुत मदद मिली । उन्होंने मकान निर्माण के लिए कुछ अपनी जमा पूंजी भी लगाई और परिवार की ज़रूरत के हिसाब से 4 कमरों का मकान बनाया। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्यारी सेन ने बताया कि कच्चे मकान में बहुत दिक्कतें थी बारिश में छत टपकती थी ,बंदर बार-बार नुकसान करते थे।अब पक्का मकान बन जाने से सारी परेशानी दूर हो गई।परिवार की वधू श्रीमती पूर्णिमा सेन ने बताया कि ख़ुद का पक्का मकान पाकर पूरा परिवार ख़ुश है।मकान में शौचालय का भी निर्माण करवाया गया है जिससे बहुत सुविधा हो गई है। नाथूराम और प्यारी सेन के नाती वासु ,कोमल और चेतन ने पक्के मकान के लिए “थैंक यू मोदी जी” कह कर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
आज श्रीमती बेन बाई निराला ने गुरु घासी दास जी की आरती कर गृहप्रवेश किया। आज बुजुर्ग संतुराम साहू ने भी अपनी धर्मपत्नी के साथ गृह प्रवेश किया।कलेक्टर श्री सोनी और सीईओ जिला पंचायत सुश्री अग्रवाल ने उन्हें मकान की चाबी सौंपकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सभी हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को पक्के मकान के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान गाँव के सरपंच ,जनपद सीईओ बलौदाबाज़ार ,नायब तहसीलदार सहित आवास मित्र और ग्रामीण भी मौजूद रहे।












.jpg)
Leave A Comment