छठ पूजा पूर्व स्वच्छता कायम करने पूर्व रायपुर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न तालाबों में विशेष सफाई अभियान
रायपुर/ 25 अक्टूबर 2025 से होने जा रहे छठ पूजा पर्व के पूर्व स्वच्छता कायम करने नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग और सभी जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा राजधानी शहर रायपुर के तालाबों की सफाई का अभियान महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर चलाया जा रहा है.
आज नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र अंतर्गत सड्डू तालाब की छठ पूजा पूर्व की गयी विशेष सफाई के अभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन नगर निगम जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू ने छठ पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारियों, जोन 9 के सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया और अधिकारियों को छठ पूजा समिति पदाधिकारियों के साथ चर्चा और तालाब के निरीक्षण के पश्चात सड्डू तालाब की छठ पूजा पूर्व विशेष सफाई के अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए.
नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन अंतर्गत शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 के अंतर्गत हीरापुर छठ तालाब की छठ पूजा पूर्व विशेष सफाई अभियान चलाकर कचरा उठवाकर जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल और कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन और स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा की उपस्थिति में की गयी और हीरापुर छठ तालाब में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु स्वच्छता कायम की गयी.
इसी प्रकार नगर निगम जोन 10 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी. मेघानी, जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री आशीष शुक्ला के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित बेहरा, स्वच्छता निरीक्षक श्री यशवंत बेरिहा की उपस्थिति में जोन 10 अंतर्गत बाबू जगजीवनराम वार्ड क्रमांक 53 अंतर्गत गजराजबाँधा तालाब में छठ पूजा पूर्व स्वच्छता कायम करने विशेष अभियान चलाकर कचरा उठवाया गया और जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु स्वच्छता कायम की गयी.इसी प्रकार सभी जोनों की स्वास्थ्य विभाग टीमों ने जोन अंतर्गत विभिन्न तालाबों की विशेष सफाई अभियानपूर्वक करवाई और घाटों और किनारों से कचरा हटाकर स्वच्छता कायम की.











.jpg)
Leave A Comment