स्ट्रीट लाइट बंद होने की ऑनलाइन शिकायत की बुजुर्ग ने, बैंक खाते से कट गए 6 लाख
-रिसाली भिलाई के दंपति हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार
भिलाई । नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुजुर्ग दंपति से करीब 6 लाख रुपए ऑनलाइन ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट पर से नेवई पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। नेवई पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मोनोसीजा चटर्जी उम्र 61 निवासी प्लाट नं 85 फेस 6 मैत्री नगर रिसाली में रहते हैं 22 अक्टूबर को मोबाईल फोन से स्ट्रीट लाईट बंद होने की शिकायत करने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया था तो मोनोसीजा चटर्जी ने नंबर प्राप्त किया और उसे पर काल किया गया। मोनोसीजा चटर्जी को 5 रू जमा करने के लिये उनके द्वारा कहा गया। मोनोसीजा द्वारा पेमेंट करने पर पेमेंट नहीं हुआ और उसके द्वारा कोड न. 94252 पेटीएम यू.पी.आई के मध्यम से डलवाया गया। बैंक एकाउट से एमाउंट कट का मैसेज आ गया। इस नंबर पर मोनोसीजा ने संपर्क एकाउंट से रुपए कट जाने की जानकारी दी गई तो रिसीवर द्वारा रिफड हो जाएगा ऐसा कहा गया। दूसरा दिन जानकारी देकर 94252 का रिफंड दिया गया । 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दोनों बुजुर्ग दंपति के अकाउंट से कई बार ट्रांजैक्शन कर कुल 591496 रुपए बिना जानकारी के निकल लिए। कल देर शाम प्रार्थी मोनोसीजा चटर्जी की शिकायत पर से नेवई पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 318(4) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।













.jpg)
Leave A Comment