पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में होगा तीन दिनी राज्योत्सव का आयोजन
-कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण कर तैयारी क़ा लिया जायजा,गरिमापूर्ण आयोजन एवं समय पर सभी तैयारी पूरा करने क़े निर्देश
बलौदाबाजार / रजत जयंती क़े अवसर पर 2 नवंबर से 4 नवम्बर 2025 तक तीन जिला स्तरीय राज्योत्स्व का आयोजन पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान बलौदाबाजार में होग़ा। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को अधिकारियों क़े साथ स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए गरिमापूर्ण आयोजन एवं समय पर तैयारी पूर्ण करने क़े निर्देश दिये।कलेक्टर ने मुख्य मंच निर्माण, मुख्य प्रवेश द्वार, वाहन पार्किंग, बैठक व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं विभागीय प्रदर्शनी हेतु स्टॉल आदि क़े सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये। उन्होंने राज्योत्स्व स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, सभी स्टॉलो में सामान डिजाइन एवं आकार क़े फ्लेक्स लगाने कहा। उन्होंने मौक़े पर करीब 18 विभागों को विभागीय प्रदर्शनी हेतु स्टॉल का आवंटन भी किया। राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्थानीय एवं बाहर क़े कलाकारों से समन्वय करने तथा स्कूली बच्चों द्वारा भी संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु आवश्यक तैयारी करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
उन्होंने राज्योत्सव क़े दौरान 1 नवम्बर से 5 नवंबर तक तक सभी शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय भवनों में रोशनी करने को कहा है।
जिला स्तरीय राज्योत्स्व में विभागीय विकास प्रदर्शनी क़े साथ ही मुख्य मंच से हितग्राहियों को सामग्री वितरण, चेक वितरण एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किये जाएंगे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर अवध राम टंडन, एसडीएम प्रकाश चंद्र कोरी, सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी सहित विभिन्न विभागों क़े जिला अधिकारी मौजूद थे।
क्रमांक /97













.jpg)
Leave A Comment