कलेक्टर कुणाल दुदावत ने ली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक
0- राज्योत्सव, बस्तर ओलंपिक एवं विकास योजनाओं की तैयारियों की समीक्षा
दंतेवाड़ा। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, आगामी राज्योत्सव और बस्तर ओलंपिक की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री दुदावत ने आगामी राज्योत्सव की तैयारियों की जानकारी लेते हुए सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव जिले की संस्कृति, परंपरा और उपलब्धियों का गौरवपूर्ण उत्सव है, अतः इसकी तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने बस्तर ओलंपिक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर खेल प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि “ब्लॉक स्तर पर होने वाले बस्तर ओलंपिक में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए तथा खेल मैदानों में स्वास्थ्य विभाग का अमला, पेयजल, भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से उपलब्ध रहें। इसके साथ ही एकता दौड़ के आयोजन की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री दुदावत ने बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए खाद्य विभाग को अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखंडवार प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के साथ पात्र हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त शीघ्र जारी करने और हितग्राहियों से नियमित संवाद स्थापित कर कार्य में गति लाने पर बल दिया। उन्होंने नियद नेल्लानार ग्रामों में प्रधानमंत्री आवासों पर लागू सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की स्थिति की समीक्षा की और गरीब परिवारों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बैंक एवं वेंडरों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पीएम सेवा निधि योजना की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से छोटे उद्यमियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ऋण वितरण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि अधिक से अधिक हितग्राही योजना से जुड़ सकें। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड वितरण एवं वंदन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र कार्ड उपलब्ध कराए जाएं और सेवा प्रदायगी में किसी प्रकार की देरी न हो। कलेक्टर श्री दुदावत ने जाति प्रमाण पत्र जारी करने की स्थिति की जानकारी लेते हुए इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नागरिक सेवाओं की पारदर्शिता और समयबद्धता प्रशासन की प्राथमिकता है। बैठक के अंत में कलेक्टर ने अन्य सभी विभागों की योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की और कहा कि प्रत्येक विभाग अपने-अपने कार्यों में प्रगति लाने हेतु लक्षित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित विभाग के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।












.jpg)
Leave A Comment