वैशाली नगर विधानसभा में विकास कार्यों हेतु 23.99 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए वैशाली नगर विधानसभा के 08 निर्माण कार्याे के लिए 23 लाख 99 हजार 973 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री रिकेश सेन द्वारा अनुशंसित उक्त कार्याें का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली नगर अंतर्गत वार्ड क्र. 07 राधिका नगर में गणेश मंदिर के पीछे सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 05 लाख और वार्ड क्र. 12 रानी अवंती बाई कोहका में शिक्षक नगर बाल उद्यान के पास सार्वजनिक डोम शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार वार्ड क्र. 20 न्यू वैशालीनगर, वैशालीनगर थाने के पास, बाबा दीप सिंह नगर बंटी जलाराम घर के पास, शिवाय कॉलोनी कुरूद में तथा ग्राम कुरूद गोकुल नगर में सड़क का मुरूमीकरण (डब्ल्यूएमएम) कार्य हेतु 3-3 लाख रूपए तथा वार्ड क्र. 20 न्यू वैशालीनगर काली बाड़ी के पास सड़क के मुरूमीकरण हेतु 1 लाख 99 हजार 973 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।













.jpg)
Leave A Comment