बस्तर कमिश्नर द्वारा एसडीएम कार्यालय एवं जिला पंचायत का किया गया औचक निरीक्षण
-लंबित राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण करने एवं निराकृत राजस्व प्रकरणों को अद्यतन करने के दिए निर्देश
दंतेवाड़ा । बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह द्वारा गुरुवार को एसडीएम एवं जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने कहा कि लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी चाही और कहा कि राज्य शासन की मंशा अनुसार राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण को सर्व प्राथमिकता देवे। साथ ही निराकृत राजस्व मामलों का अद्यतनीकरण नियमित रूप से किया जाना जरूरी है। आमजनों के सुविधा के दृष्टि से नामांतरण, बटांकन, भू-अर्जन, जाति, निवास प्रमाण पत्र के मामलों का त्वरित निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही कार्यालय जिला पंचायत के निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेखा कक्ष, सभाकक्ष, रिकार्ड रूम का भी अवलोकन किया और फाइलों के रखरखाव, दस्तावेजों के संधारण व्यवस्थित रूप से करने की निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि माह में दो बार जनपद पंचायतों का नियमित रूप से निरीक्षण भ्रमण करके मैदानी कर्मचारियों का बैठक लेवें। ताकि पंचायतों के तात्कालिक समस्याओं का समाधान तुरंत निकाला जा सके। इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर सड़कों में घुमन्तु पशुओं के रोकथाम, कांजी हाउस में उनके रहवास सुनिश्चित करने को भी कहा। बस्तर ओलंपिक के आयोजन के संबंध में उन्होंने कहा कि इन खेलों में अंदरूनी ग्रामों के खिलाड़ियों के हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे, एसडीएम श्री लोकांश एलमा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।












.jpg)
Leave A Comment