सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बीएसपी ने मालपुरी खुर्द में किया ग्राम सभा का आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग और खदान विभाग ने संयुक्त रूप से सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत 29 अक्टूबर को नंदिनी खदान क्षेत्र के मालपुरी खुर्द ग्राम के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक महत्वपूर्ण ग्राम सभा का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के निवासियों के बीच भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाना और सतर्कता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं ए.सी.वी.ओ., श्री सुनील सिंघल ने की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री संदीप गुप्ता, महाप्रबंधक (नंदिनी खदान) श्री सुधाकर जमुलकर, और महाप्रबंधक (सतर्कता) श्रीमती रेणू गुप्ता सहित सतर्कता एवं खदान विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानपाठक श्री नीलमचंद ताम्रकार, शिक्षकगण और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती रेणू गुप्ता ने उपस्थित लोगों को “सत्यनिष्ठा की शपथ” दिलाई। इसके बाद, विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, नृत्य और छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य जैसी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे वातावरण उत्साहपूर्ण हो उठा। प्रधानपाठक श्री नीलमचंद ताम्रकार ने अपने स्वागत भाषण में भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) द्वारा किए जा रहे कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के कार्यों की सराहना की और सभी को निवारक सतर्कता अपनाने के लिए प्रेरित किया।यह उल्लेखनीय है कि बीएसपी के नंदिनी खदान के सीएसआर विभाग ने इस शासकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का निर्माण कराया है, जिनमें दो कक्षाएं, मध्याह्न भोजन हेतु रसोई कक्ष, शिक्षकों के लिए शौचालय, बालक-बालिका शौचालय और एक सीसी सड़क शामिल है। इन सुविधाओं ने निश्चित रूप से विद्यालय के शिक्षण वातावरण में उल्लेखनीय सुधार लाया है। अंत में, सतर्कता अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्मृति उपहार भी प्रदान किए गए।













.jpg)
Leave A Comment