बीएसपी की पहल, कॉलेज स्टूडेंट्स ने 'सतर्कता-साझा जिम्मेदारी' पर दिए सशक्त भाषण
भिलाई । संगठन में पारदर्शिता और जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 के तहत प्रतियोगिताओं की श्रृंखला जारी है। इस वर्ष के मुख्य विषय “सतर्कता – हमारी साझा ज़िम्मेदारी” पर केंद्रित, 30 अक्टूबर को भिलाई मैत्री कॉलेज, रिसाली में विद्यार्थियों के लिए एक हिंदी और अंग्रेजी द्विभाषी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों और इसे रोकने में समाज की सामूहिक भूमिका पर अपने विचार अत्यंत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और प्रस्तुतिकरण की विशेष सराहना की। प्रतियोगिता में कु. मंजरि गुप्ता ने प्रथम स्थान, कु. भारती साहू ने द्वितीय स्थान, कु. विनीता राय ने तृतीय स्थान व कु. के. गायत्री ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद सहायक प्रबंधक (सतर्कता) श्री प्रफुल कुमार कारोड़े ने उपस्थित जनों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सतर्कता) श्रीमती रेणू गुप्ता ने अपने संबोधन में दैनिक जीवन में सतर्कता के महत्व पर प्रकाश डाला और विशेष रूप से डिजिटल और सोशल मीडिया के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुरेखा विनोद पाटिल ने विद्यार्थियों को उनके उत्साहपूर्ण सहभाग के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रोफेसर डॉ. डी. लक्ष्मी (भिलाई मैत्री कॉलेज) और महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स–पीसीसी) श्रीमती रूपम कुमार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सतर्कता निरीक्षक श्री रूपेश कुरुप, वरिष्ठ अधिकारी (सतर्कता) श्रीमती कुंती गुरूंग तथा भिलाई मैत्री कॉलेज के संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कु. निशा शाजी ने किया।













.jpg)
Leave A Comment