छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस विशेष शिविर के अंतर्गत भिक्षुक आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
– मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत एमएमयू-04 की पहल
भिक्षुक आश्रम में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर 60 मरीजों की जाँच
रायपुर/ छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू-04) द्वारा जोन 3 के अंतर्गत भिक्षुक आश्रम में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के उन जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था जो बेघर हैं या जिन्हें परिवार से अलग कर दिया गया है। भिक्षुक आश्रम में रहने वाले कई लोग वृद्ध, दिव्यांग या शारीरिक रूप से असमर्थ हैं, जिनके लिए नियमित चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है।
इस शिविर में कुल 60 मरीजों की जांच की गई, जिनमें 16 पुरुष, 27 महिलाएं, 1 बच्चा और 16 बुजुर्ग शामिल थे। कुल 53 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं तथा 17 मरीजों के लैब टेस्ट किए गए, जिनमें 10 पुरुष और 7 महिलाएं थीं। सभी मरीजों को सामान्य स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक उपचार और आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।
शिविर का संचालन डॉ. भूमिका पटेल के नेतृत्व में किया गया। उनके साथ फार्मासिस्ट आंचल पाल, लैब टेक्नीशियन प्रिया वर्मा, नर्स स्वाति मणिकपुरी और ड्राइवर हेमंत वर्मा ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर विकास दुबे की उपस्थिति रहे जिन्होंने संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण किया। यह विशेष शिविर रायपुर नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती तृप्ति पाणिग्रही के मार्गदर्शन एवं निगरानी में आयोजित किया गया।
भिक्षुक आश्रम में आयोजित यह शिविर इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना न केवल शहरी झुग्गी बस्तियों तक, बल्कि समाज के सबसे हाशिए पर खड़े लोगों तक भी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रयास मानवता, करुणा और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके साथ ही, यह उल्लेखनीय है कि रायपुर की सभी 15 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) एक विशेष मिशन के अंतर्गत 1 नवंबर से 5 नवंबर 2025 तक कुल 75 विशेष शिविरों का आयोजन कर रही हैं। ये शिविर नियमित कैंपों के अतिरिक्त हैं, जो पिछले पाँच वर्षों से निरंतर चल रहे हैं और छत्तीसगढ़ की जनता को निःशुल्क एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यह अभियान “स्वस्थ छत्तीसगढ़ – समृद्ध छत्तीसगढ़” के संकल्प को सशक्त रूप से आगे बढ़ा रहा है।









.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment