वन्देमातरम् की 150वीं जयंती पर पांचों संभागों में होगा संस्मरणोत्सव
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी 7 नवम्बर को वन्देमातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। 7 नवम्बर से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक यह अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा। इस कड़ी में कल 7 नवम्बर को राजधानी के इनडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के आतिथ्य में भव्य कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी व महापौर मीनल चौबे होंगी। जगदलपुर में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के आतिथ्य में संपन्न होगा महापौर संजय पाण्डेय कार्यक्रम प्रभारी होंगे।
बिलासपुर स्टेडियम में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम होगा जिसके प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व महापौर पूजा विधानी हैं। अम्बिकापुर के पी.जी. कॉलेज के सभागार में होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि होगा इस दौरान प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी व महापौर मंजुला भगत मौजूद रहेंगे। दुर्ग में बीआईटी कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि होंगे दुर्ग में जितेंद्र वर्मा व महापौर अलका बाघमार को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।



.jpg)







.jpg)
Leave A Comment