“भारतीय वायुसेना की आकाशीय शौर्यगाथा पर डाक विभाग का नमन — छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने जारी किया विशेष स्मृति फ्लोन कवर”
रायपुर । नया रायपुर के शांत सेंध लेक के आकाश में भारतीय वायुसेना के ‘सूर्यकिरण’ विमानों की गर्जना ने साहस, अनुशासन और तकनीकी दक्षता की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। इसी गौरवपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने एक विशेष स्मृति फ्लोन कवर (Carried Special Flown Cover), विशेष निरस्तीकरण (Cancellation), अतिरिक्त लाल निरस्तीकरण (Additional Red Cancellation) तथा चित्र पोस्टकार्ड (Picture Postcard) जारी किया।
इस स्मृति डाक वस्तु को उड़ान भरने से पूर्व छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के निदेशक, डाक सेवाएँ द्वारा भारतीय वायुसेना के पायलट को सौंपा गया। तत्पश्चात यह विशेष कवर सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के विमानों द्वारा आकाश में उड़ान भरते हुए प्रतीकात्मक रूप से ‘कैरिड’ किया गया।
यह केवल एक डाक वस्तु नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना के गौरवशाली पराक्रम और भारतीय डाक विभाग की राष्ट्रसेवा भावना का संयुक्त प्रतीक है। यह स्मृति कवर गति, समरूपता, देशभक्ति और सेवा के उस अद्भुत संगम का प्रतिनिधित्व करता है जो देश की सीमाओं से लेकर जनसंचार के प्रत्येक आयाम में भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस ऐतिहासिक पहल के माध्यम से छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने भारतीय वायुसेना के प्रति श्रद्धा, गौरव और राष्ट्रीय एकता के संदेश को नए आयाम प्रदान किए हैं।


.jpg)
.jpg)






.jpg)
Leave A Comment