राजेश मूणत और मीनल चौबे ने डीडी नगर में एक करोड़ 1 लाख के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन कर दी शानदार सौगात
शीघ्र सरस्वती शिशु मन्दिर के पास मुख्य मार्ग में 50 लाख में डामरीकरण, सेंचुरी कॉलोनी के पास जलभराव समस्या दूर करने 31 लाख 81 हजार में नाला निर्माण, हाल, कार्यालय भवन निर्माण कार्य होंगे
*नागरिक रायपुर को सुन्दर और स्वच्छ शहर बनाने भागीदार बनें, नगर निगम आवासीय क्षेत्र में दुकान खोलने वालों पर कार्यवाही करे- पश्चिम विधायक*
*डीडी नगर वार्ड के रहवासी सौभाग्यशाली हैँ यहां गर्मी में जलसंकट की समस्या नहीं रहती और अब बारिश में जलभराव की समस्या भी शीघ्र दूर हो जाएगी, उद्यानों को संवारने का पूरा प्रयास रहेगा, जनसहयोग से रायपुर क सुन्दर बनाएंगे - महापौर*
*राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम 150 वर्ष के अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्राओं ने वन्दे मातरम की सुमधुर प्रस्तुति देकर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया*
रायपुर/रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन 5 अंतर्गत डी डी नगर वार्ड क्रमांक 40 में पहुंचकर आज प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत और रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, जोन 5 जोन अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, डी डी नगर वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी सहित छग राज्य बाल और महिला संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पाण्डे, पूर्व पार्षद श्रीमती मधु चंद्रवंशी, श्री गोपी साहू, श्री दिलीप साहू, कुंवर रजियंत सिंह ध्रुव, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री प्रशांत देशपांडे, नगर निगम रायपुर के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री हेमंत शर्मा, सेवा भारती संस्थान पदाधिकारी, सरस्वती शिशु मन्दिर रोहिणी पुरम की प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाओं, आचार्यो, छात्र -छात्राओं, नगर के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, वार्ड के रहवासियों, आमजनों, नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक, कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर निगम जोन 5 अंतर्गत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड क्रमांक 40 क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु मन्दिर रोहिनीपुरम के पास मुख्यमार्ग में डब्ल्यूबी एम सड़क डामरीकरण कार्य 50 लाख रूपये, सेंचुरी सीमेंट कॉलोनी के पास जलभराव की समस्या दूर करने आरसीसी नाला निर्माण 31 लाख 81 हजार रूपये, सरस्वती शिशु मन्दिर में हाल का निर्माण 10 लाख रूपये और वार्ड 40 क्षेत्र अंतर्गत कार्यालय भवन का निर्माण 10 लाख रूपये में शीघ्र करने श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर कुल 101 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नए विकास कार्यों का भूमिपूजन कर शानदार सौगात दी.
भूमिपूजन कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मन्दिर रोहिणी पुरम की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम की लयबद्ध संगीतमय सुन्दर प्रस्तुति देकर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया.
पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने नागरिकों से रायपुर शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के कार्य में रायपुर नगर निगम के साथ सहभागों बनने की अपील की. पश्चिम विधायक ने नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर को निर्देशित किया है कि डी डी नगर वार्ड 40 का क्षेत्र आवासीय क्षेत्र है. आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक दुकाने खोलने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करें. पश्चिम विधायक ने कहा पहले डीडी नगर वार्ड क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र था और विकास की लगातार बांट जोह रहा था, अब डीडी नगर वार्ड नगर निगम रायपुर क्षेत्र अंतर्गत है और यहां लगातार विकास कार्य तेजी से हो रहे हैँ. शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाये रखने में सहभागी बनने से विकास की सार्थकता यहां अवश्य सिद्ध हो सकेगी.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने डीडी नगर वार्ड क्षेत्र के तेज विकास के लिए रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के कार्यों और पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी के सतत निरन्तर प्रयासों को सराहा. महापौर ने एकमुश्त 1 करोड़ 1 लाख रूपये के नए विकास कार्य प्रारम्भ होने पर सभी वार्डवासियों को हार्दिक बधाई दी. महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि डीडी नगर वार्ड क्षेत्र के रहवासी नागरिक सौभाग्यशाली हैँ कि यहां गर्मी में जलसंकट की समस्या नहीं रहती. अब सेंचुरी सीमेंट कॉलोनी के पास पक्का नाला बन जाने से वार्ड क्षेत्र में बारिश में जलभराव की समस्या भी शीघ्र दूर हो जाएगी. महापौर ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने डीडी नगर कॉलोनी क्षेत्र में बहुत से गार्डन बनाये हैँ, जिन्हे सुव्यवस्थित कर रहवासियों के लिए सुविधायुक्त बनाने कार्य किया जायेगा. जनसहयोग से रायपुर शहर को विकसित कर संवारने का कार्य किया जायेगा. पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी ने सभी वार्डवासियों की ओर से वार्ड 40 के क्षेत्र में एकमुश्त 1 करोड़ 1 लाख रूपये के नए विकास कार्य भूमिपूजन कर प्रारम्भ किये जाने पर प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत और रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे को हार्दिक धन्यवाद दिया.



.jpg)










Leave A Comment