हाउजी खेलकर रोहिणीपुरम केंद्र ने मनाया दिवाली मिलन
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के रोहिणीपुरम केंद्र की महिलाओं ने मंडल भवन में धूमधाम से दिवाली मिलन मनाया। हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद महिलाओं ने हाउजी खेला। गीत- संगीत के बीच महिलाओं ने दिवाली मिलन मनाया। साथ ही सभी ने मंडल के मेस प्रकल्प में बने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया।
इस अवसर पर अचला मोहरीकर, अलका कुलकर्णी, संध्या खंगन, चित्रा बल्की, सुनिता रामटेके, अपर्णा जोशी, विशाखा पोगड़े, जयश्री गायकवाड़, मीरा कुपटकर, जयश्री भूरे, साधना बहिरट, सोनाली कुलकर्णी, अपर्णा वराडपांडे, अनुभा साडेगांवकर, राजश्री वैद्य, मीना विभूते, वीणा वंडलकर, प्राची गनोदवाले, शीतल कंबलकर, मंगला कुलकर्णी, नीता तनखीवाले, रश्मि तनखीवाले समेत अनेक महिलाएं उपस्थिति रहीं।



.jpg)










Leave A Comment