अनुपम गार्डन महावीर पार्क के सामने जीईमार्ग के किनारे नेकी की दीवार स्वच्छता रखने अस्थायी रूप से बन्द
*कपडे ना रखे -मीनल चौबे*
*इच्छुक नागरिक दानदाता समाजसेवी कपड़ा, जूता आदि वस्तुएँ देने नगर निगम के सम्बंधित जोन 7 कार्यालय सम्पर्क कर सकते हैँ*
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर पूर्व में दी जा रही जीईमार्ग के किनारे अनुपम गार्डन महावीर पार्क के समीप नेकी की दीवार को स्थायी रूप से स्वच्छता बनाये रखने बन्द कर दिया गया है.
इच्छुक नागरिक दानदाता समाजसेवी कपड़ा, जूता, अन्य वस्तुएँ दान देने रायपुर नगर निगम के सम्बंधित जोन 7 कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन अवधि के दौरान संपर्क कर सकते हैँ, ताकि नागरिकों, समाजसेवियों, दानदाताओं द्वारा दी गयी वस्तुएँ समाज के जरुरतमंद वर्ग के लोगों तक ससम्मान सम्बंधित जोन के अमले द्वारा पहुंचाई जा सके.



.jpg)










Leave A Comment