पर्यावरण संरक्षण का संदेश, प्रसूता माताओं को हरियाली की भेंट
*नए बच्चों के जन्म पर 26 माताओं को दिए गए 130 फलदार पौधे*
*“प्रोजेक्ट ग्रीन पालना“*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन द्वारा “प्रोजेक्ट ग्रीन पालना” अभियान को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अभिनव पहल के तहत शासकीय अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को फलदार पौधे भेंट स्वरूप दिए जा रहे हैं, ताकि एक नई ज़िंदगी के आगमन के साथ एक नया वृक्ष भी धरती पर जन्म ले।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत आज अभनपुर 03, एम सी एच कालीबाड़ी हॉस्पिटल 17, मंदिर हंसोड़ 02, बिरगांव 04 आज कुल 26 प्रसूति महिलाओं को 130 पौधे भेंट किए गए।
यह प्रयास मातृत्व के साथ प्रकृति से जुड़ाव को भी बढ़ावा देता है। प्रोजेक्ट ग्रीन पालना न सिर्फ नवजात के जीवन की शुरुआत को यादगार बनाता है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरियाली और शुद्ध वातावरण की नींव भी रखता है।



.jpg)










Leave A Comment