सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर लोरमी एवं मुंगेली में हुआ “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन
-राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की दिलाई गई शपथ
-सरदार पटेल ने रियासतों के एकीकरण एवं देश की एकता के लिए किया कार्य केन्द्रीय राज्यमंत्री साहू
-सरदार पटेल ने किसानों के हक के लिए दिया प्रेरणादायी योगदान - डिप्टी सीएम साव
मुंगेली। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर लोरमी एवं मुंगेली में भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने एकता रथ पर सवार होकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और रथ यात्रा का शुभारंभ किया। लोरमी रेस्ट हाउस से प्रारंभ हुई यह भव्य यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से मनियारी नदी सेतु, फव्वारा चौक, मुंगेली चौक होते हुए राजपूत भवन में समाप्त हुई। यात्रा में एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के छात्रों द्वारा एकता संदेश की तख्तियों को हाथ में लिए हुए वंदे मातरम और सरदार पटेल अमर रहे के जयकारों ने रैली में उत्साहपूर्ण माहौल बना दिया। 100 मीटर के एक तिरंगे के नीचे हजारों स्कूली एवं कॉलेज के बच्चों ने सरदार वल्लभभाई पटेल से प्रेरित एवं उनके आदर्शों का संदेश देते हुए आपसी एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। रैली में केन्द्रीय राज्यमंत्री साहू और उपमुख्यमंत्री साव ने श्रमदान कर स्वच्छता का भी संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राजपूत भवन में किया गया, जहां वन्देमातरम गायन के साथ राष्ट्रीयता का संदेश दिया गया।
एकता यात्रा के समापन के पश्चात राजपूत भवन में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू और उपमुख्यमंत्री साव ने एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण संदेश दिया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने अशोक का पौधा, उपमुख्यमंत्री साव ने नीम का पौधा, कलेक्टर कुन्दन कुमार ने नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण के संवर्धन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन में स्वच्छता दीदीयांे और छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई और आंतरिक सुरक्षा में योगदान देने और अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प भी दिलाया गया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर इस यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज लोरमी एवं मुंगेली में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। उन्होंने इस भव्य यात्रा में जनमानस के उत्साह को रेखांकित करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। साहू ने कहा कि यूनिटी मार्च का उद्देश्य सरदार पटेल के योगदान से आमजनों को जागरूक करना और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया है। सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने रियासतों के एकीकरण में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया। उन्होंने सरदार पटेल के योगदान को नमन किया।
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे देश के पहले गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री थे। इस देश के लिए उनका योगदान हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। वे किसानों के नेता थे। उन्होंने हमेशा किसानों के हक के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यूनिटी के माध्यम से लोरमीवासियों में एकता दिखी है। यह यूनिटी मार्च सरदार पटेल को विनम्र श्रद्धांजली है। उन्होंने इस यूनिटी मार्च को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए सभी का अभिनंदन किया।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि आज की यह यात्रा ऐतिहासिक है। बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी ने एक सूत्र में बंधकर इस यात्रा में उत्साह से भाग लिया। यूनिटी मार्च का यह दृश्य भारत की एकता और अखंडता को दर्शाता है। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में सार्थक कदम है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, नगर पालिका लोरमी के अध्यक्ष श्री सुजीत वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, गुरमीत सूलजा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
सरदार पटेल ने समाज में एकता और अखण्डता में निभाई अहम भूमिका: मोहले
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मुंगेली में भी यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री साहू और स्थानीय विधायक पुन्नूलाल मोहले ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और एकता रैली का शुभारंभ किया। यह यात्रा रेस्ट हाउस मैदान से प्रारंभ होकर दाउपारा, बालानी चौक होते हुए कृषि उपज मंडी परिसर में समाप्त हुई। रैली के माध्यम से देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का सशक्त संदेश दिया गया और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के समापन में एकता के प्रतीक सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देने वाले माय भारत टीम को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स्वच्छता दीदी, वरिष्ठ नागरिक एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत श्रीकांत पाण्डेय, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकमल सिंह, जिला पंचायत सदस्य रजनी मानिक सोनवानी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।






.jpg)

.jpg)




Leave A Comment