मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण हेतु आवेदन 25 नवम्बर तक
मुंगेली। जिला कौशल विकास प्राधिकरण मुंगेली द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2025-26) के अंतर्गत युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने आवेदन 25 नवंम्बर तक आमंत्रित किया गया है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 11 प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे, जिनमें ड्राईवल मशीन ऑपरेटर, सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल), ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, फील्ड तकनीकी प्रतिनिधि, टैली अकाउंटिंग, फूड एंड बेवरेज स्टुअर्ड, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव, फिटनेस ट्रेनर, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा हेल्थकेयर सेक्टर के तहत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जैसे कोर्स शामिल हैं।
इन प्रशिक्षणों में शामिल होने के इच्छुक 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवक-युवतियाँ आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान आवश्यक सुविधाएं एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ 25 नवम्बर तक जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज मुंगेली में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कॉलेज परिसर तथा मोबाइल नम्बर 7415787010 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

.jpg)





.jpg)

.jpg)



Leave A Comment