जनजातीय गौरव दिवस : भगवान बिरसा मुंडा व शहीद वीर नारायण सिंह के योगदान को किया गया श्रद्धापूर्वक याद
0- केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने जनजातीय समाज के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
0- प्रयास आवासीय विद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन
रायपुर. प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सड्डू में जनजातीय गौरव दिवस एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री साहू ने आईआईआईटी, एनआईटी और मेडिकल कॉलेज में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें बस्तर की पारंपरिक लोकधुनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के डेडियापाडा से राष्ट्र को संबोधित संदेश का वाचन भी किया गया। प्रधानमंत्री ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में शहीद वीर नारायण सिंह जनजातीय संग्रहालय के लोकार्पण का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में राष्ट्रपति से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों तक जनजातीय समाज का नेतृत्व मजबूत हो रहा है। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए सभी देशवासियों को जनजातीय गौरव दिवस की बधाई दी।
अपने संबोधन में श्री तोखन साहू ने कहा कि आज पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज ने अंग्रेजों और मुगल शासन के विरुद्ध निरंतर संघर्ष कर आजादी की लड़ाई को मजबूत किया है। उन्होंने बताया कि 9वीं सदी से 19वीं सदी तक जनजातीय समाज ने अपने अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण आंदोलन चलाए।
श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जनजातीय समाज के गौरव को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में शहीद वीर नारायण सिंह जैसे अमर सेनानी स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने सभी वीरों को नमन करते हुए उपस्थित जनों को जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तथा देश की महामहिम राष्ट्रपति दोनों ही जनजातीय समाज से आते हैं। छत्तीसगढ़ का जनजातीय इतिहास बहुत समृद्ध है। वीर नारायण सिंह, वीर गुंडाधुर जैसे अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने छत्तीसगढ़ का नाम इतिहास में अमर कर दिया है।
"जनजातीय समाज का गौरवशाली इतिहास"
विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मानवशास्त्र विभाग, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार तथा इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. बंसोड़ नुरेटी ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में जनजातीय समाज ने प्राचीन काल से लेकर मुगल काल और स्वतंत्रता संग्राम तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जनजातीय वीरों ने अपनी भूमि, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए साहसिक संघर्ष किए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य गुरु सौरभ साहेब, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार बिश्वरंजन सहित संबंधित अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।











Leave A Comment