उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव 16 नवंबर को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे
0- नगरीय निकाय बालोद और डौण्डीलोहारा को देंगे विकास कार्यों की सौगात
बालोद. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव कल 16 नवंबर 2025 को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री साव कल 16 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बालोद पहुँचेंगे। वे यहाँ दोपहर 01 बजे तक नालंदा परिसर का भूमिपूजन, अटल परिसर का लोकार्पण तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत ग्रामों में जल प्रदाय योजना का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक विश्राम गृह में आरक्षित। मंत्री श्री साव दोपहर 02 बजे डौण्डीलोहारा के लिए प्रस्थान करेंगे। वहाँ वे अमृत मिशन के अंतर्गत डब्ल्यूटीपी का भूमिपूजन, अटल परिसर का लोकार्पण तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत ग्रामों में जल प्रदाय योजना का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम पश्चात् 03.45 बजे दुर्ग जिले के लिए रवाना होंगे।











Leave A Comment